जिसकी सोच गलत उनकी खोज गलत

जिसकी सोच गलत हो उसकी खोज गलत रहेगी.जिस  आदमी को कांटे गिनने की आदत होगी वः किसी गुलाब के पास जाकर भी गुलाब नहीं कांटे गिनेगा.क्युकी सोच गलत हे तो खोज गलत रहेगी.आप उसको कुरान देदो वः ठीक गलत क्याहे वः निकाल लायेगा.में न कहता था उसमे कुछ नहीं हे.उसे गीता देदे वः भलीभांति कुछ ढूंढ़ लाएगा में न कहता था ये भी गलत हे I जिस प्रकार की सोच उस प्रकार की खोज रहती हे.और मिल भी जाता हे कुछ न कुछ.वः अपना तो दिन बिगाड़ देता हे दुसरो का भी.

Leave a comment